Pages

लखनऊ मेट्रो के कर्मचारियों की ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा की मुरीद हुई विदेशी मेहमान

लखनऊ मेट्रो ने विदेशी मेहमान को लौटाया उनका खोया हुआ स्मार्टफोन 

9 जून को पुनःआरंभ होने के बाद से लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों को लौटाए 6 स्मार्टफोन और 1150 रूपए कैश

लखनऊ। अपने यात्रियों के हर सफ़र को खुशगवार बनाने के लिए लखनऊ मेट्रो की टीम पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटी रहती है। 25 जून को एक विदेशी मेहमान भी लखनऊ मेट्रो के कर्मचारियों की ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा की मुरीद हो गईं। अफ्रीका के रिपब्लिक ऑफ कैमरून से भारत आईं सजैस विक्टोरिया का स्मार्टफोन शुक्रवार को मेट्रो से यात्रा के दौरान ट्रेन में ही छूट गया था, जिसे कुछ समय बाद लखनऊ मेट्रो के कर्मचारियों ने सुरक्षित बरामद कर उन्हें वापस लौटा दिया। सजैस ने इसके लिए लखनऊ मेट्रो के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि, 9 जून को पुनः आरंभ होने के बाद से अब तक लखनऊ मेट्रो के लाॅस्ट एण्ड फाउन्ड सेल द्वारा छः स्मार्टफोन, 1150 रुपए कैश और दैनिक जरूरत की अन्य कई वस्तुएं यात्रियों को सुरक्षित वापस लौटायी जा चुकी हैं।

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी की एक मूलभूत आवश्यकता बन चुका है। दोस्तों और क़रीबियों से संपर्क साधने के अलावा, मनोरंजन, नौकरी और छोटी से छोटी जानकारी के लिए हम अपने स्मार्टफोन पर निर्भर होते हैं। ऐसे में एक अनजान देश और अजनबी लोगों के बीच, अपनों से संपर्क का यह सूत्र खो जाने पर कैसा एहसास होगा, इसका बस अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है। कैमरून की सजैस को लखनऊ मेट्रो से यात्रा के बाद अपना स्मार्टफोन खो देने पर निश्चित ही चिंता हो रही होगी, पर कुछ ही मिनटों में उनके चेहरे पर आई ये चिंता की लकीरें फिर से मुस्कान में बदल गईं। लखनऊ मेट्रो के कर्मचारियों की सतर्कता और सजगता से उनका स्मार्टफोन सही सलामत प्राप्त हो गया। ट्रेन ऑपरेटर अंकुर गुप्ता ने मेट्रो ट्रेन से यह स्मार्टफोन बरामद कर मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन के स्टेशन कंट्रोलर दीपक सिंह के पास जमा करा दिया था। सूचना मिलते ही सजैस मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पहुंचीं जहां जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें उनका स्मार्टफोन वापस सौंप दिया गया।

इस अवसर पर उन्होंने लखनऊ मेट्रो टीम के सहयोगपूर्ण रवैये की खूब प्रशंसा की और उनकी ईमानदारी व कर्त्तव्यनिष्ठा के लिए उनका धन्यवाद किया। उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने भी सभी मेट्रो कर्मियों से इसी प्रकार समर्पित भाव से अपनी सेवा जारी रखने की अपील करते हुए कहा कि, ''यात्रियों के जानमाल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रियों को मैत्रीपूर्ण माहौल में सुलभ व सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए हम पूरी लगन और निष्ठा से प्रयासरत रहेंगे।''

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ