Pages

गर्मी से मिली राहत, जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत, खुली नगर निगम की पोल

लखनऊ। आसमान में छाये घने बादलों व तेज हवाओं संग गुरुवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश से भले ही राजधानीवासियों को चिलचिलाती गर्मी व उमस से कुछ राहत मिली हो लेकिन नगर निगम की लापरवाही के चलते मुख्य मार्गो के साथ ही गली मोहल्लों में हुये जलभराव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी। आधे-अधूरे नाले-नालियों की सफाई से कई इलाकों में पानी भर गया और राजधानीवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

चिलचिलाती धूप के बीच गुरुवार दोपहर राजधानी लखनऊ में अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में छाए घने बादलों संग मूसलाधार बारिश होने लगी। तेज बारिश के साथ हवाएं भी चलने लगी। बारिश की वजह से पिछले कुछ दिनों से उमस भरे मौमस से लोगों को राहत मिली। लेकिन भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड के अन्तर्गत सेक्टर-‘ए’ सीतापुर रोड योजना कालोनी, पल्टन छावनी, बेलीगारद, राम-राम बैंक चौराहे से सीतापुर रोड जाने वाले मुख्य सड़क सहित अन्य मोहल्लों में भी जलभराव के चलते लोगों को खासी मुसीबतें झेलनी पड़ी।

पल्टन छावनी में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी मड़ियांव परिसर भी जलमग्न हो गया। सड़के जलमग्न होने से उधर से गुजर रहे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं सेक्टर-‘क्यू’ चौराहे से पुरनिया व इंजीनियरिंग कालेज चौराहे जाने मुख्य मार्ग के आसपास के इलाकों में प्रमुख मार्गो सहित गली मोहल्लों में जलभराव होने से आवागमन में काफी दिक्कते हुई।

60 फिट रोड जानकीपुरम विस्तार सहित जानकीपुरम के विभिन्न सेक्टरों व मोहल्लों में भी जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से जलभराव हो गया। यहीं नहीं सड़कों में गड्ढे होने के कारण कई वाहन चालक व राहगीर गिरकर चोटिल हो गए। वहीं मूसलाधार बारिश से फैजुल्लागंज इलाके में भी लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ