Pages

एमबीए, बीबीए के विद्यार्थियों के लिए हुआ निवेशक जागरूकता कार्यक्रम

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग द्वारा एमबीए एवं बीबीए के विद्यार्थियों के लिए 'निवेशक जागरूकता कार्यक्रम' आयोजित किया गया। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को अपने प्रबंधित धन का 0.02% धन वित्तीय साक्षरता को बढ़ाने के लिए उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह जागरूकता अभियान एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया (एएमएफआई) के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यशाला का आयोजन सीआईईएल के ट्रेनिंग पार्टनर 'एन्हांस' द्वारा किया गया एवं ट्रेनर अबरार अहमद अब्बासी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सेबी की भूमिका और महत्व की जानकारी देना, म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार की अवधारणाओं से अवगत कराना, बचत, निवेश और मुद्रास्थिति को समझाना एवं उनमें धन प्रबंधन के कौशल विकसित करना रहा। कार्यशाला का आयोजन प्रो. (डॉ.) सैयद हैदर (विभागाध्यक्ष, व्यवसाय प्रशासन विभाग) के नेतृत्व में किया गया। सत्र का समापन डॉ. दोआ नकवी के धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ। विभाग के लगभग 100 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ