Pages

भाजपा का दामन थामने के बाद जितिन प्रसाद कांग्रेस को लेकर खुलकर बोले

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में दल बदल शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद ने अब भगवा रंग धारण कर लिया है। लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे जितिन प्रसाद ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। यूपी में कांग्रेस से बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलने पर वो नाराज थे। यूपी में ब्राह्मण का चेहरा जितिन ने कई बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे इसके बाद भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उन्हें रोकने में कामयाब नहीं हो सकीं। उत्तर प्रदेश में जब वर्ष 2022 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं उससे पहले कांग्रेस पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है। 

भाजपा के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में भाजपा नेता पीयूष गोयल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। जितिन प्रसाद ने सदस्यता लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी देशहित में काम करने वाला नेता है। उन्होंने कहा कि देशहित में यदि कोई नेता काम कर रहा है तो वह पीएम नरेंद्र मोदी हैं। वह नए भारत का जो निर्माण कर रहे हैं, उसमें मुझे भी शामिल होने का मौका मिल रहा है, वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।'आज सीमाओं पर देश जिस तरह की चुनौती का सामना कर रहा है, उसमें बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी मजबूती के साथ खड़े हैं। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी के अलावा अन्य सभी दल अब व्यक्ति या क्षेत्र विशेष के ही होकर रह गए हैं। जितिन प्रसाद ने कहा कि मेरा कांग्रेस पार्टी से तीन पीढ़ियों का साथ रहा है और लंबे मंथन के बाद मैं बीजेपी में आया हूं। सवाल यह नहीं है कि मैं किस दल को छोड़कर आ रहा हूं। सवाल यह है कि मैं किस दल में और क्यों जा रहा हूं। 

जितिन प्रसाद ने कहा कि मैंने देश भर में लोगों की राय को समझते हुए यह जाना है कि बीजेपी ही सही मायनों में संस्थागत दल है। जितिन प्रसाद ने कहा, 'मैंने बीते 8 से 10 सालों में देश भर में घूमकर लोगों की राय लेकर यह जाना है कि यदि सही मायनों में कोई दल है तो वह भाजपा है। आज अन्य सभी दल व्यक्ति या फिर क्षेत्र विशेष के हो गए हैं। 

जितिन प्रसाद ने किसी पर बिना आरोप लगाये कहा कि 'मैं जिस दल में था, वहां मुझे महसूस होने लगा था कि यदि आप अपने लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सकते तो फिर राजनीति में रहने का ही क्या औचित्य है। देश, प्रदेश या फिर जिला स्तर की बात हो, यदि आप अपने लोगों के लिए काम नहीं कर सकते तो फिर क्या फायदा है। मैं कांग्रेस पार्टी में यह काम नहीं कर पा रहा था।' जितिन प्रसाद ने कहा कि मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता हूं, मेरा काम बोलेगा।

यूपी में शाहजहांपुर के रहने वाले हैं जितिन प्रसाद 

स्वर्गीय जितेन्द्र प्रसाद कांग्रेस के बेटे जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने वाले जितिन प्रसाद को कांग्रेस में साल 2001 में युवा कांग्रेस में सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद 2004 के लोकसभा चुनाव में जितिन प्रसाद अपनी गृह सीट शाहजहांपुर से जीतकर लोकसभा पहुंचे। साल 2008 में जितिन प्रसाद भरोसा जताते हुए उन्हें मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। 

इसके बाद जितिन प्रसाद 2009 के चुनाव में यूपी की धौरहरा सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे लेकिन इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश की धौरहरा सीट पर तीसरे स्थान पर रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ