Pages

ट्विटर पर महा अभियान चलाएगा जूनियर शिक्षक संघ, आखिर क्यों

समस्त राज्यों के सभी संगठनों द्वारा एक साथ अभियान छेड़ने की है आवश्यकता- संजय कनौजिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कर्मचारी व शिक्षक संगठनों ने अपने बहुप्रतीक्षित मांगो के लिए सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया हैं। सोशल मीडिया को इसका माध्यम बनाया गया है। इसी क्रम में प्रदेश भर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 30 जून को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ द्वारा महा अभियान चलाया जाएगा। संरक्षक दिनेश प्रताप सिंह व प्रान्तीय अध्यक्ष राम कृष्ण सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उप्र ने आह्वान किया गया है कि आगामी 30 जून को रिस्टोर ओल्ड पेंशन व हैज टैग करके पुरानी पेंशन बहाल कराने की मांग की जाएगी। 

प्रान्तीय कार्यवाहक महामंत्री अरुणेन्द्र वर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा इसके पूर्व में भी 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों के जीआईएस कटौती पर निर्णय लेने एवम् एनपीएस के लिए राज्यांश को ससमय उपलब्ध कराने के लिए भी अभियान चलाया गया था। अब पुरानी पेंशन की बहाली के लिए 30 जून को अभियान का आह्वान है। इसमें संगठन ने समस्त शिक्षकों कर्मचारियों व आम जन मानस से आग्रह किया है कि इस महा अभियान में सहयोग करके बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को बहाल कराएं और बुजुर्गों के ओल्ड पेंशन स्कीम रूपी जीवन साथी को नेशनल पेंशन स्कीम अर्थात नॉन प्रॉफिटेबल स्कीम के बंधन से मुक्त कराने में अपना योगदान दें। संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया ने कहा कि इस अभियान में कई संगठन अपना समर्थन व योगदान दे रहे हैं जिससे अब यह मांग देश के सभी प्रान्तों में उठने लगी है। सभी राज्यों में समस्त संगठनों के द्वारा एक साथ अभियान छेड़ने की आवश्यकता है। ट्विटर इसका एक सुलभ माध्यम हो सकता है। इसलिये इस अभियान में जुड़कर पुरानी पेंशन को बहाल कराएं। संगठन के प्रदेश महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा, संजय कुमार कनौजिया प्रान्तीय कोषाध्यक्ष, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष यादव, अदील मंसूरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश जायसवाल जिलाध्यक्ष, प्रेम प्रकाश जिलामहामंत्री, जितेंद्र सिंह जिलाकोषाध्यक्ष समेत आदि पदाधिकारियों ने इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ