Pages

डिप्रेशन से छुटकारा दिलाने में सहायक बनेगा कोंच फ़िल्म फेस्टिवल

सात कन्याओं ने सामूहिक रूप से की तिथि की घोषणा, 5 से 11 जुलाई तक होगा फेस्टिवल

साहित्यिक योगदान के लिए दिया जाएगा राकेश वीरकमल स्मृति साहित्य सम्मान

कोंच (जालौन)। सिनेमा, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, समाज और रंगमंच आदि को समाहित करते हुए शहर-सिनेमा और गाँव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने जैसे विभिन्न उद्देश्यों के साथ द्वितीय कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की तारीखों की घोषणा सामूहिक रूप से विभिन्न मंचों एवं टीवी जगत पर अपनी पहचान कायम कर चुकी सात बाल कन्याओं ने किया।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा, प्रतिज्ञा, विद्या, पंड्या स्टोर, आई०पी०एल ऐड आदि सीरियल एड अन्य प्रोजेक्ट में अभिनय कर चुकी चाइल्ड कलाकार जिन्नी, CTCS फैमली के बचपन कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर स्वीटी श्रीवास्तव, विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने वाली अविका सुरभित, मॉडल एवं कलाकार काव्या चतुर्वेदी, बाल कलाकार प्राची अरोड़ा, बाल कलाकार राध्या सिंह, बाल कलाकार यशी सोनी ने फेस्टिवल की तारीखों की सामूहिक घोषणा की। इन्होंने बताया कि कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल इस बार सात दिवसीय होगा जो 5 जुलाई से  11 जुलाई तक वर्चुअल होगा।

फेस्टिवल के संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि फेस्टिवल को और बेहतर बनाया जा सके इसके लिए "फेस्टिवल मुखिया" जैसे नए कॉन्सेप्ट जोड़े जा रहे जो प्रतिभा हितैषी है। उन्होंने बताया कि प्रथम कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में साहित्यिक योगदान देने वाले झांसी के साहित्यकार राकेश वीरकमल को कोविड ने हम सब से छीन लिया है, उनकी स्मृति में फेस्टिवल "श्री राकेश वीरकमल स्मृति साहित्य सम्मान" इस वर्ष से प्रतिवर्ष साहित्यिक योगदान के लिए प्रदान करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ