Pages

भाषा विश्वविद्यालय : विद्यार्थियों को बताई फोटोग्राफी की बारीकियां

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में सोमवार को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में "अमैल्गमैशन ऑफ टेक्नोलॉजी इनटू फोटोग्राफी” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. रिया मौर्या, टेकनों ग्रुप ऑफ हाइयर स्टडीज, लखनऊ ने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया। 

कार्यशाला के माध्यम से डॉ. मौर्या ने फॉटोशॉप सॉफ्टवेर के उपयोग से फोटोग्राफ में लेयर मास्ककिंग एवं कलर इफेक्ट का प्रशिक्षण दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि किस प्रकार सॉफ्टवेयर के उपयोग से फोटोग्राफ को ज़्यादा प्रभावी बनाया जा सकता है। कार्यशाला का समापन विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण प्रकोष्ठ के डीन, प्रो. सैय्यद हैदर अली के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यशाला की समन्वयक पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विषय प्रभारी डॉ. रुचिता सुजय चौधरी रहीं एवं इसका संयोजन डॉ. तनु डंग, डॉ. एस. एस शकुंट एवं सैय्यद काज़िम असग़र रिज़वी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ