Pages

11 हजार पार हुई लखनऊ मेट्रो की राइडरशिप

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो ने सोमवार को 11 हजार की दैनिक राइडरशिप (यात्री संख्या) को पार कर लिया। जो छः दिन पूर्व 9 जून को मेट्रो के दोबारा आरंभ होने के बाद, प्रथम दिन के दैनिक राइडरशिप से दुगनी वृद्धि है। आज मैट्रो सेवा के पुनः आरम्भ होने के बाद परिचालन का चौथा दिन था। सोमवार को 11,355 यात्रियों ने मेट्रो में यात्रा की। विदित हो कि पिछले साल भी दोबारा आरंभ होने के बाद लखनऊ मेट्रो ने भारत की अन्य मेट्रो सेवाओं के मुकाबले सबसे तेज राइडरशिप रिकवरी दर्ज की थी। सैनिटाइजेशन, काॅन्टैक्टलेस ट्रैवल और सुरक्षित शारीरिक दूरी के सभी मापदंडों का पालन करते हुए लखनऊ मेट्रो इस बार भी शहरवासियों के भरोसे पर खरा उतरने में सफल हो रही है।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, "इस उपलब्धि के लिए मैं लखनऊवासियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं जो उन्होंने अपना भरोसा हमपर बनाये रखा। यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक सेवा दिलाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाली हमारी लखनऊ मेट्रो की टीम पर मुझे गर्व है। मुझे पूरा विश्वास है कि साथ मिलकर हम पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।" मेट्रो की सेवा सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से उपलब्ध हैं। आखिरी ट्रेन शाम 7 बजे दोनों टर्मिनल स्टेशन से रवाना होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ