Pages

विधायक डा. नीरज बोरा ने किया मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ

कोरोना के खिलाफ सशक्त हथियार है वैक्सीन - डा. नीरज बोरा

लखनऊ। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है। जगह-जगह कैम्प लगाकर लोगों को वैक्सीन लगायी जा रही है। राजधानी में कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए मंगलवार से इकाना स्टेडियम, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और छोटा इमामबाड़ा में मेगा वैक्सीनेशन कैम्प की शुरुआत हुई। 

इसी क्रम में लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हुसैनाबाद स्थित छोटा इमामबाडा में लगे मेगा वैक्सीनेशन कैंप का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने किया। विधायक डा. नीरज बोरा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर के साथ कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण भी किया। इस दौरान डा. नीरज बोरा ने सभी लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवाने की अपील की। इसके साथ ही वैक्सीनेशन कराने आए हुए लोगों की कुशलक्षेम भी पूछी। उन्होंने कहाकि वैक्सीन कोरोना के खिलाफ सशक्त हथियार है। इसके जरिए ही कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सकता है। 

डा. नीरज बोरा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय भटनागर ने बताया कि कैंप में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है। जिनका ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है। वहीं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण की जरुरत नहीं होगी। कैंप शुभारम्भ के दौरान कब्बन नवाब, जगदीश पाल, विशाल गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, अनुराग मिश्रा, जावेद खान, सुशील तिवारी, लखन मौर्या, शालू टंडन, शिवम अग्रवाल मौजूद रहे।

बाबा का पुरवा में किया भ्रमण

इसके उपरान्त विधायक डा. नीरज बोरा ने बाबा का पुरवा खदरा क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों का हालचाल लिया। इस दौरान उन्होंने जरुरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र का सैनिटाइजेशन भी कराया। डा. नीरज बोरा ने इस दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु जागरुक किया। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की। जिससे कोरोना को जड़ से समाप्त किया जा सके। भ्रमण के दौरान अरविंद मिश्रा, लवकुश त्रिवेदी, हर्षवर्धन सिंह, प्रदीप गुप्ता, महेश गुप्ता, वीरेन्द्र मौर्य व अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ