Pages

डीएम को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन, की ये मांग

लखनऊ। कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेज किये जाने की मांग की है। शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर लखनऊ महानगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव "अज्जू", दिलप्रीत सिंह "डीपी" एवं वेद प्रकाश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए देश में जो वैक्सीनशन का कार्य धीमी गति से चल रहा है उस तरह तो सभी के टीकाकरण होने में 2 वर्ष से अधिक का समय लग सकता है। इसलिए कांग्रेस पार्टी, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  के निर्देश पर ज्ञापन के माध्यम से प्रतिदिन 1 करोड़ वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखने एवं देश के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीनशन मुहैय्या कराए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ