Pages

उत्कृष्ट कार्य के लिए 'एम्पलाॅय ऑफ द मंथ' पुरस्कार से नवाजे गए मेट्रो कर्मी

यू.पी. मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने उत्कृष्ट कार्य के लिए 'एम्पलाॅय ऑफ द मंथ' पुरस्कार और सराहनीय कार्य के लिए सुरक्षा व हाउसकीपिंग कर्मचारियों को किया सम्मानित

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मंगलवार को प्रशासनिक भवन में उल्लेखनीय सेवा के लिए ‘एम्पलाॅय ऑफ द मंथ' पुरस्कार और सराहनीय सेवा के लिए सुरक्षा गार्ड और हाउसकीपिंग कर्मिंयों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विजेताओं को उनकी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मान राशि के साथ एक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। रोलिंग स्टाॅक के मेंटेनर विकास कुमार राय को अप्रेल, 2021 माह के लिए ‘एम्पलाॅय ऑफ द मंथ' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने रोलिंग स्टाॅक के बेहतरीन रखरखाव और एम एण्ड पी सेवाओं की चेकिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी तरह स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे निखिल कुमार उत्तम को मई, 2021 के लिए एम्पलाॅय ऑफ द मंथ पुुरस्कार दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर में अपनी कार्य को कुशलतापूर्वक करने और फेल्यूर एनालिसिस के मासिक रिपोर्ट तैयार करने में अहम भूमिका निभाने के लिए दी गई।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर नियुक्त मुनेन्द्र कुमार को 17 मार्च, 2021 को ड्यूटी के दौरान एक लावारिस बैग मिला। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत स्टेशन कंट्रोलर को दी, जिसके बाद बीडीएस टीम के द्वारा पार्सल का निरीक्षण किया गया। संदेहास्पद बैग की सूचना देने और अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। हाउसकीपिंग कर्मी सन्नी कुमार को ट्रांसपोर्ट नगर और नासिर अली को लेखराज मेट्रो स्टेशन पर आपना दायित्व पूरी निष्ठा और लगन से निभाने के लिए पुरस्कृत किया गया। कड़ी मेहनत के साथ साथ इन्हें सफाई के लिए युक्त होने वाले रसायनों और मशीनरी की अच्छी जानकारी है। उन्हें मेट्रो परिसर के स्वच्छता एवं सफाई में योगदान देने के लिए पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त हाउसकीपिंग सुपरवाइजर विकास बाल्मिकि को दक्षतापूर्वक और पूरी जिम्मेदारी से अपना कर्त्तव्य निभाने के लिए पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि,‘‘यूपीएमआरसी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए शक्ति का एक स्तंभ है और एक ही मिशन के साथ शहर को सबसे अच्छी यात्रा का अनुभव दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी हम इसी निष्ठा और समर्पण के साथ अपना दायित्व निभाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।" यू. पी. मेट्रो हर माह उत्कृष्ट सेवा के लिए अपने कर्मचारियों को ‘एम्पलाॅय ऑफ द मंथ' पुरस्कार और सराहनीय कार्य करने वाले अपने सुरक्षा कर्मचारियों एवं हाउसकीपिंग स्टाफ को पुरस्कृत करता है। इसके अंतर्गत प्रबंध निदेशक द्वारा विजेता को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ