Pages

मंत्री, सांसद, विधायक, डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजेंगे व्यापारी, आखिर क्यों

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मृतक व्यापारी को भी मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना में शामिल करते हुए उस व्यापारी के परिजन को 10 लाख रुपए का मुआवजा वस्तु एवं सेवा कर विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दिया जाए। इस मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पुरजोर तरीके से पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शुक्रवार से ज्ञापन दो अभियान शुरू करेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि शुक्रवार से प्रदेश के सभी जनपदों में इस मांग का ज्ञापन क्षेत्रीय विधायकों मंत्रियों सांसदों एवं जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। उनसे अपील की जाएगी कि प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व और रोजगार देने वाले व्यापारी वर्ग को भी कुछ राहत मिलनी चाहिए। सैकड़ों ऐसे व्यापारी थे जो अकेले कमाने वाले थे और इस कोरोना काल में उनकी मृत्यु हो गई। अब उनके परिवार के सामने भरण पोषण की भी समस्या है, इसलिए उन मृतक व्यापारियों के परिजनों को इस मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का मुआवजा हर हाल में मिलना चाहिए।

लखनऊ के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल एवं महामंत्री सुरेश छाबलानी ने बताया कि इस संदर्भ में प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक को शुक्रवार को ज्ञापन दिया जाएगा। राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सराफा एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री प्रदीप अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सर्जिकल एसोसिएशन के महामंत्री व प्रदेश के मंत्री अनिल उपाध्याय, शराब एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, प्रदेश के मीडिया प्रभारी एवं नगर महामंत्री सुरेश छाबलानी ने भी मुख्यमंत्री से मृतक व्यापारियों के परिजनों को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ