Pages

वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर रही है राष्ट्रीय मुस्लिम सेना

लखनऊ। कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार के साथ ही सभी वर्ग के लोग हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं वैक्सीनेशन अभियान भी तेज हो गया है। लेकिन अभी भी अधिकांश लोग ऐसे हैं जो वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न संगठन भी पूरा प्रयास कर रहे हैं। राष्ट्रीय मुस्लिम सेना भी मुस्लिम समाज सहित सभी वर्ग को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही है।

प्रदेश जनरल सेक्रेटरी फरमान खान और लखनऊ मंडल अध्यक्ष मोहम्मद असलम अंसारी ने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने लोगों को वैक्सीन के बारे में जागरूक करते हुए इसके फायदे बताये। इस मौके पर राष्ट्रीय मुस्लिम सेना के लखनऊ मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद मासूम अली, जिलाध्यक्ष  मोहम्मद अनीश के साथ ही मोहम्मद इम्तियाज मोहम्मद, मेहताब राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी निरंतर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। मंडल अध्यक्ष मोहम्मद असलम अंसारी ने बताया कि सभी पदाधिकारियों के माध्यम से जनता के हर तबके तक वैक्सीनेशन जागरूक अभियान चलाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ