Pages

प्रधानमंत्री ने 80 करोड़ लोगों को दी सौगात, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से राज्यों को राहत

नई दिल्ली। राशन कार्ड धारकों के लिए यह अच्छी खबर है। गरीबों को तीन महीने तक मिलने वाला मुफ्त राशन अब दीपावली तक मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल मुफ्त देने की शुरूआत बीते साल लॉकडाउन के समय शुरू हुई थी। अनलॉक होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। मगर कोरोना की दूसरी लहर आने पर मई, जून और जुलाई में मुफ्त राशन देने की घोषणा केंद्र सरकार ने की थी। अब इसे दीपावली तक बढ़ा दिया गया है। इससे देश भर के 80 करोड़ लोगों को फायदा पहुुंचेगा। सोमवार को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बड़ी घोषणाएं की हैं। 

प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कहा, ''आज सरकार ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा। महामारी के इस समय में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है। यानी नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा।'' दूसरी घोषणा में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से देश भर में ब 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए भी राज्यों को टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा और अगले दो सप्ताह में इससे जुड़़े दिशानिर्देश तय कर लिए जाएंगे। 
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कई विपक्ष वैक्सीनेशन नीति को लेकर अलग अलग की जा रही टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि टीकाकरण को लेकर राजनीतिक छींटाकसी उचित नहीं है। कहा, ''आज ये निर्णय लिया गया है कि राज्यों के पास टीकाकरण से जुड़ा जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी। ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी। इन दो सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइंस के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेंगी।'' किसी भी राज्य सरकार को टीके पर कुछ खर्च नहीं करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ