Pages

देश के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संबोधन, क्या कुछ कह सकते हैं?

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। टीकाकरण भी रफ्तार पकड़ रहा है। पॉजिटिविटी दर कम होने पर कई राज्यों ने अन लॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश को संबोधित करेंगे। वैसे पीएम देश में कोरोना संक्रमण शुरू होने के समय से ही संबोधित करते रहे हैं लेकिन दूसरी लहर में सोमवार शाम पांच बजे देश को दूसरी बार संबोधित करेंगे। इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है। 

ऐसा माना जा रहा है कि देश में तीसरी लहर आने की सम्भावनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को सावधानी बरतने की अपील कर सकते हैं। इसके अलावा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही गांव, किसान और अपने भविष्य को लेकर आशंकित परीक्षार्थियों को भी संबोधित कर सकते हैं। युवाओं को वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ावा दिए जाने को लेकर भी संदेश दिया जा सकता है। व्यापारियों, उद्योग जगत को राहत देने के लिए भी कुछ घोषणा की जा सकती है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से पीएम मोदी का संबोधन सुनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 07 जून 2021 को सायं 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. आइए, हम सब प्रधानमंत्री जी के विचारों को सुनकर मार्गदर्शन प्राप्त करें.  सुप्रीम कोर्ट व विपक्षी पार्टियों ने वैक्सीनेशन नीति को लेकर सवाल खड़े किए हैं, उसपर भी पीएम मोदी की ओर से बोलने की उम्मीद की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ