Pages

400 परिवारों को दिया राशन किट

लखनऊ। जो लोग मेहनत मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करते थे उनका काम कोरोना कर्फ्यू के चलते रुक गया है, ऐसे हालात में लोगों को एक तरफ महामारी से बचना तो दूसरी तरफ अपने परिवार के लिए भोजन जुटाना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। ऐसे संकट के समय विज्ञान फाउंडेशन द्वारा एपीपीआई के सहयोग से लखनऊ की विभिन्न मलिन बस्तियों के 400 गरीब मजदूर परिवारों को राशन किट वितरित किया गया।

राशन किट वितरण के दौरान विज्ञान फाउंडेशन से मोहम्मद फराज ने बताया कि राशन किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 3 किलो दाल, 2 किलो सरसों, 1 लीटर रिफाइंड का तेल, 2 किलोग्राम चीनी, 200 ग्राम सोया बड़ी, 250 ग्राम चाय पत्ती, 250 ग्राम सब्जी मसाला, डिटॉल साबुन 4 पीस, रिन साबुन 4 पीस, सेनेटरी नैपकिन एक पीस, N95 मास्क 2 पीस, एक सेनीटाइजर शामिल है।

राशन वितरण के दौरान जानकीपुरम से किशोरी बालिका गुड़िया ने बताया कि उसके पिता निर्माण श्रमिक है इंजीनियरिंग कॉलेज लेबर अड्डे पर काम की तलाश में खड़े होते थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते लेबर अड्डे से काम नहीं मिल रहा है पिछले 1 माह से काम ना मिल पाने के कारण परिवार चलाना मुश्किल हो गया था। ऐसे समय में विज्ञान फाउंडेशन व एपीपीआई के सहयोग से जो राशन मिला है उससे हमारे परिवार को मदद मिलेगी। राशन वितरण टीम में रामरक्षा यादव, संजय सिंह, धर्मेंद्र पासवान, मोहम्मद फराज, अमित कुमार, सरिता, गायत्री, प्रीति,मीना, अंशु आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ