Pages

एसआई अनूप मिश्रा ने फोटो जर्नलिस्टों को किया सम्मानित

लखनऊ। कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य से शुरू की गयी एक दूजे के लिये स्ट्रेस सॉल्यूशन्स एंड कोविड हेल्पलाइन के मुख्य संयोजक सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में  उत्तर प्रदेश फ़ोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के समस्त छायाकारों (फ़ोटो जर्नलिस्ट) को मास्क और सेनेटाइजर भेंट कर विधायक निवास, दारुलशफा में सम्मानित किया गया। सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने छायाकार साथियों की कोरोना लड़ाई में उल्लेखनीय सेवाओं की अत्यंत सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहाकि कोरोना महामारी से निपटने के लिये स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस प्रशासन एवम स्थानीय से लेकर केंद्र तक प्रशासनिक अमला सहित समाजसेवी संगठन कोरोना फाइटर के रूप में पहचाने जा रहे हैं। कोरोना योद्धा जान जोखिम में डालकर लोगों के प्राणों की रक्षा और देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिये कोरोना से युद्ध कर रहे हैं। कर्मयोगी फोटोजर्नलिस्ट इस युद्ध में अहम भूमिका निभा रहा है। पीपीई किट, कोरोना रक्षक किट, कोरोना बीमा, फेसशील्ड जैसे कोई हथियार भी उपलब्ध नहीं हैं फिर भी अपने प्राणों की रक्षा किये बिना जान जोखिम में डाल कर खींची गई फोटो के जरिये फ़ोटो जर्नलिस्ट जनता और शासन प्रशासन के बीच सेतु की भूमिका को हर हाल में बखूबी निभा रहे है। इस अवसर पर प्रदीप शाह, राज कुमार वाजपेयी, बीआर दास , विजय पिंटू, रितेश यादव, सुशील सहाय ,  प्रमोद अधिकारी सहित कई फोटो जर्नलिस्ट को सम्मानित किया गया।

अनूप मिश्रा ने बताया कि एक दूजे के लिये स्ट्रेस सॉल्यूशन्स एंड कोविड हेल्पलाइन नंबर 9918317707 के माध्यम से राजधानी लखनऊ सहित देश- प्रदेश के जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है।  हेल्पलाइन से जुड़कर फोटोजर्नलिस्ट साथी भी अपने और अपने पारिवारिक जनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये घर बैठे निःशुल्क चिकत्सीय सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ