Pages

टीडीएच के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन ने वितरित किया राशन किट

लख़नऊ। कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के लोगों का जीवन काफी निराशा मय हो गया है। क्योंकि एक तरफ लोगों को इस वैश्विक महामारी का डर है तो दूसरी तरफ अपने परिवार चलाने की सबसे बड़ी चुनौती दिखाई दे रही है। रोजगार पूरी तरह से लॉकडाउन के चलते रुक गया है जिसके कारण आमदनी का कोई भी जरिया गरीब मजदूरों के पास नहीं है। ऐसे हालातों को देखते हुए विज्ञान फाउंडेशन द्वारा टीडीएच के सहयोग से जनपद अलीगढ़ में 100 गरीब व अशक्त परिवारों को राशन किट व स्वास्थ्य किट वितरित किया गया।

जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो चना की दाल, 1 किलोग्राम चीनी, एक किलोग्राम सरसों का तेल, 1 किलो रिफाइंड का तेल, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम सब्जी मसाला तथा 250 ग्राम चाय पत्ती शामिल था। वहीं स्वास्थ्य किट में 1 थर्मामीटर, 1 इनहेलर, 1 सेनीटाइजर, 1 मास्क तथा डिटॉल साबुन आदि शामिल था। राशन वितरण के दौरान रवि शर्मा ने बताया कि राशन वितरण से पूर्व ऐसे परिवारों का चिन्हीकरण करण किया गया था कि जिनके परिवार विधवा वृद्ध विकलांग तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता दी गई थी। राशन वितरण में रवि शर्मा के साथ-साथ टीम के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ