Pages

भारतीय स्टेट बैंक कर्मियों एवं परिजनों ने लगवाई वैक्सीन

लखनऊ। सरकार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के नए दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल के द्वारा अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ मिलकर गुरुवार को स्थानीय प्रधान कार्यालय परिसर में कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने बताया कि अब तक 80% कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होने अगले 10 दिनों के अंदर शत प्रतिशत कर्मचारियों को टीकाकरण का लक्ष्य सुनिश्चित किया है।

शिविर में कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने टीकाकरण करवाया। उन्होंने कहाकि वैक्सीन न केवल कोरोना से लोगों के प्राणों की रक्षा कर रही है बल्कि इससे कोविड की गंभीरता को भी कम करने में महत्वपूर्ण सहायता मिली है। उप महाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी चंद्रभूषण कुमार सिंह ने बताया कि टीकाकरण के लिए 8 शहरों लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, झाँसी एवं मुरादाबाद में मैक्स हॉस्पिटल के साथ अनुबंध किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ