Pages

पक्का पुल बनाये जाने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना 17 जून को

लखनऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग किसान व्यापार मण्डल (पंजी0) के प्रदेश अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता, 172-लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र से आगामी 2022 के विधानसभा प्रत्याशी अजय त्रिपाठी ‘मुन्ना’ ने बताया कि पुराने लखनऊ और फैजुल्लागंज क्षेत्र को जोड़ने वाले गोमती नदी पर पिछले कई वर्षों से पीपे का पुल बना हुआ है। वह भी बरसात के दिनों में हटा दिया जाता है, जिसकी वजह से उक्त दोनों क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

क्षेत्रवासियों के द्वारा पिछले कई वर्षों से पीपे वाले पुल की जगह पर पक्का पुल बनाये जाने की मांग की जाती रही है, लेकिन उस पर अभी तक शासन/प्रशासन का ध्यान नहीं गया है। उन्होंने बताया कि शासन/प्रशासन का ध्यान उस पीपे वाले पुल की तरफ दिलाने के लिए 17 जून को प्रातः 11 बजे पीपे वाला पुल, गोमती नदी के किनारे मेंहदी घाट पर सांकेतिक धरना देकर ज्ञापन सौंपेंगे। अजय त्रिपाठी ‘मुन्ना’ ने बताया कि धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासी भाग लेंगे और अपनी बात शासन/प्रशासन तक पहुंचायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ