Pages

"लॉकडाउन के नियम निभाना बन्ना, कम ही बाराती लाना..."

कोरोनाकाल में नृत्य से फिट रहने की प्रेरणा दे रहीं महिलाएं 

उड़ान समर वेकेशन फेस्टिवल दूसरा दिन 

लखनऊ। कोरोनाकाल में घरेलू महिलाओ में आत्म विश्वास उत्पन्न करने के उद्देश्य से सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था उड़ान के तत्वावधान में ऑनलाइन जूम एप पर चल रहे उड़ान समर वेकेशन फेस्टिवल के दूसरे दिन सोमवार को घरेलू महिलाओं ने नृत्य के जरिए खुद को फिट रखने की मंत्रणा की। उड़ान समर वेकेशन फेस्टिवल के दूसरे दिन मोना वर्मा ने "ऊँची नीची है गगरिया पर..." खूबसूरत नृत्य किया। वहीं कुसुम पाण्डेय ने "रिंग रिंग रिंगा पे..." नृत्य करके करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इसी क्रम में भारती सिंह ने "चूड़ी मजा न देगी...", सुमन गुप्ता ने "कजरा मोहब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला...", संगीता शाक्य ने "बिंदिया चमके...", नीलम श्रीवास्तव ने बन्ना गीत "लाकडाउन के नियम निभाना बन्ना, कम ही बाराती लाना..." पर मोहक नृत्य की सुवास बिखेरी। इसके अलावा प्रियम पाण्डेय ने "मुझे तुम मिल गए..." हमदम गीत गाकर सबको मोह लिया। रोली जैसवाल ने कोरोना पर आधारित गीत गाकर लोगों का हौसला बढ़ाया। स्वरूपा तिवारी ने जुम्बा नृत्य को प्रस्तुत कर लोगों को फिट रहने की प्रेरणा दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ