Pages

अपर मुख्य सचिव एवं पुलिस कमिश्नर से मिले व्यापारी, की ये मांग

लखनऊ। कोई व्यापारिक संगठन केंद्रीय रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री व सांसद से लखनऊ में बाजारों को खोलने की गुहार लगा रहा है तो कोई सोशल मीडिया के माध्यम से। कोरोना कर्फ्यू में छूट न मिलने से आक्रोशित राजधानी के व्यापारियों के सब्र का बांध टूट चुका है और बाजारों को खोलने की मांग तेज हो गई है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने मंगलवार को अपर मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ आईएएस नवनीत सहगल से भेंट की और उनसे लखनऊ सहित प्रदेश के सभी महानगरों को कर्फ्यू से मुक्त करते हुए बाजारों को खोलने की मांग की। 

वहीं संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं लखनऊ महानगर के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी व नगर महामंत्री सुरेश छबलानी, कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बेग, युवा इकाई के महामंत्री अश्वन वर्मा ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से मुलाकात कर ज्ञापन ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि नवनीत सहगल द्वारा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बाजार को खोलने की मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल वार्ता करके इस पर शीघ्र ही निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ