Pages

सीबीएसई के बाद अब यूपी बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा होगी रद्द, जानिए डिप्टी सीएम ने क्या कहा

सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा को रद्द का निर्णय छात्र अभिभावक व शिक्षक हित में : उपमुख्यमंत्री 

लखनऊ। CBSE के 12 वीं की परिक्षा रद्द होने के बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा भी निरस्त हो सकती है। प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा  सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा को लेकर लिए निर्णय के बाद प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा के बारे में मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के बाद शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पूर्व में ही कक्षा 6 से लेकर कक्षा 11 की परीक्षा को रद्द कर विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने का निर्णय चुकी है। 

उन्होंने प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लेने पर उनके प्रति आभार जताया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के लिए हमेशा से ही बच्चों का भविष्य व स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता रहे हैं। आज का निर्णय देश के सभी राज्यों की परिस्थितियों पर व्यापक रूप से विचार करने के बाद छात्र अभिभावक व  शिक्षक हित में  लिया गया है। कोरोना काल की परिस्थितियों को देखते हुए बच्चों के हित में लिए गए इस निर्णय से न केवल बच्चों  को बल्कि उनके अभिभावकों को भी राहत मिलेगी। बच्चे देश का भविष्य होते हैं तथा  परीक्षा को रद्द कर देश भविष्य को सुरक्षित  किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार अपने नागरिकों को कोरोना महामारी से सुरक्षित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं। आज का निर्णय उसी दिशा में लिया गया कदम है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ