Pages

उप्र उद्योग किसान व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा सीएम को संबोधित ज्ञापन, की ये मांग

लखनऊ। उप्र उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष और लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अजय त्रिपाठी "मुन्ना" ने सरकार से फैजुल्लागंज से पुराने लखनऊ को जोड़ने के लिए गोमती नदी पर बने पीपे वाले पुल को पक्का पुल बनाये जाने की मांग की। इस संबंध में शनिवार को उन्होंने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। 

ज्ञापन में उन्होंने फैजुल्लागंज को बाढ़ से बचाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर गोमती नदी के किनारे बंधे का निर्माण कराये जाने और गुलाला घाट पर पानी की समुचित व्यवस्था किये जाने की भी मांग की। अजय त्रिपाठी "मुन्ना" ने कहाकि बरसात के दिनों में पीपे वाले पुल को हटा दिया जाता है, जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो उनकी अगुवाई में कार्यकर्ता पीपे वाले पुल के पास धरना देंगे। ज्ञापन देने वालों में अजय त्रिपाठी "मुन्ना" के साथ पूर्व पार्षद अजय अवस्थी "बंटी", सुमित शर्मा, संतोष वर्मा, रामगोपाल गौतम, रामशरण पाठक व होरी लाल लोधी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ