Pages

जरुरतमंदो का पेट भर रही है वाहिद बिरयानी वैन

गंगा जमुना तहज़ीब की राह पर वाहिद बिरयानी कर रहा ग़रीबों की मदद

रॉयल सक्सेस इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में कोरोना काल के दौरान किए गए कामों के लिए वाहिद बिरियानी का नाम हुआ दर्ज

लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण सागर कोरोना कर्फ्यू का सीधा असर गरीब, असहाय व दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा। इस दौरान तमाम ऐसे लोग थे जो सड़कों पर गुजर बसर करने को मजबूर थे। जिनके पास न तो खाना खाने के लिए पैसा था और न ही खाना। ऐसे में इन लोगों के सामने मसीहा के रूप में एक नाम आगे आया वाहिद बिरियानी वाहिद का, जो राजधानी लखनऊ में मशहूर है। 

वाहिद बिरयानी ने एक प्रण लिया कि जब तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा तब तक हम लोग भूखों को खाना खिलाने का काम करेंगे। 50 दिन हो जाने के बाद भी ये लोग लगातार सड़कों पर रहते हैं जरुरतमंदो का पेट भर रहे हैं। वाहिद बिरयानी लखनऊ का सफर करते हुए अब आगरा में भी लोगों की खिदमत कर रही है। वाहिद बिरयानी वैन निशुल्क शाकाहारी भोजन वेज पनीर बिरयानी लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ