Pages

शादी समारोह में बारात संग आया हाथी हुआ मतवाला, तब दूल्हे ने क्या किया, देखें वीडियो

प्रयागराज। शादी समारोह में हाथी मतवाला हो गया। उसने जमकर उत्पात मचाया। बेकाबू हुए हाथी ने पंडाल तोड़ा और कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दीं। यही नहीं उसने गांव के कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया। हाथी की करतूत से समारोह में हडकंप मच गया। महावत भी हाथी को काबू में नहीं कर सका। हालात इतने खराब हो गए कि दूल्हा जिस बग्गी पर बैठा था उसकी घोड़ी भी इधर उधर भागने लगी। जिससे देव आनंद त्रिपाठी ने बग्गी से भागकर अपनी जान बचाई।


यह पूरा वाक्या उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक शादी समारोह में हुआ। सराय इनायत थाना क्षेत्र के अमलापुर मलवा गांव के युवक की बारात के साथ हाथी भी आया था। थरवई थाना क्षेत्र के नारायणपुर से बारात सराय इनायत थाना क्षेत्र के अमलापुर मलवा गांव पहुंची थी। बारात की शोभा बढ़ाने के लिए हाथी और घोड़े को भी ले जाया गया था। हाथी के बेकाबू होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। 

देखें वीडियो 


बारात अभी निकलने की तैयारी कर रही थी। अचानक हाथी बेकाबू हो गया। हाथी को महावत नियंत्रित करने की कोशिश करता रहा लेकिन उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। उसे टेंट को बर्बाद करने के साथ ही चार पहिया गाड़ी पलट दी। 

घटना की सूचना पर देर रात तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत से हाथी को मौके से हटाया। तब जाकर लोगों ने राहत की साँस ली। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ