Pages

विश्व पर्यावरण दिवस : बाल निकुंज के बच्चों ने दिया ये संदेश

लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की समस्त शाखाओं में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने "सांसे हो रहीं हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम", "पर्यावरण को जो न बचाएंगे, तो हम धरा पर न रह पाएंगे, "सबको देनी है ये शिक्षा, पर्यावरण की करो सुरक्षा", "बोलेगी चिड़िया डाली-डाली, पहले फैलाओ हरियाली" जैसे स्लोगनों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। 

बच्चों ने अपने घर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षावार बच्चों की चित्रकला का मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इन विजेताओं को कोरोना का कहर समाप्त होने के बाद विद्यालय में प्रधानाचार्यों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। 

बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी में कक्षा गगन को प्रथम, आराध्या गुप्ता को द्वितीय और सोनम को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया। वहीं दूसरी तरफ बाल निकुंज इण्टर कालेज (ब्वायज विंग) में कक्षा 12 से शौर्य प्रताप सिंह को प्रथम, नर्सरी से आयशा अजीज को प्रथम, रूसदा मन्नान को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। 

इसी प्रकार से सभी शाखाओं के बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस पर आक्सीजन की उपलब्धता पर जनता जनार्दन को जागरूक करने का अपना-अपना सफल प्रयास कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ