Pages

युवाओं ने हनुमान मंदिरों को किया सैनेटाइज, बांटे मास्क

लखनऊ। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगलवार कहा जाता है। हनुमानजी भगवान शिव के रुद्र अवतार हैं और कलयुग के साक्षात देव। बड़े मंगलवार में हनुमानजी की पूजा की जाती है और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। लक्ष्मण नगरी में बड़े मंगलवार का विशेष महत्व है। एक जून को पहला बड़ा मंगलवार है। लेकिन कोरोनाकाल के चलते इस वर्ष भी न तो हनुमान मंदिरों पर भक्तों की कतार दिखी, न ही हवाओं में प्रसाद वाले बेसन के लड्डुओं की सोंधी मिठास और न ही जगह-जगह भंडारे लगे। 

यही नहीं लगातार दूसरे वर्ष इस बार भी अलीगंज में लगने वाला मेला भी कोरोना की भेंट चढ़ गया। हालांकि कुर्सी रोड पर स्थित ऐतिहासिक पंचमुखी हनुमान मंदिर (गुलाचीन मंदिर) में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं युवा समाजसेवियों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की जिम्मेदारी संभाली।

युवा समाजसेवी व समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव शैलेन्द्र वर्मा ने साथियों के साथ हनुमान मंदिरों को सैनेटाइज किया। इसके साथ ही मंदिर में आए भक्तों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की और मास्क बांटा। भक्तों ने कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बजरंगबली के दर्शन किए। इस सराहनीय कार्य में शैलेंद्र के साथ  शीलू, अश्वनी सोनी, हनुमान सिंह सहित अन्य साथियों ने भी सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ