Pages

बाल निकुंज : शिक्षिकाओं ने हाथों में उकेरी मेहंदी, मारी बाजी

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज, लखनऊ की मोहिबुल्लापुर स्थित डे-बोर्डिंग शाखा में सोमवार को ‘श्री शिवसहाय जी अन्तर्शाखीय मेंहदी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के उपरान्त संस्थापक स्व. शिवसहाय जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर ‘श्री शिवसहाय जी अन्तर्शाखीय मेंहदी प्रतियोगिता’ प्रारम्भ हुई। इस प्रतियोगिता में समस्त शाखाओं की 65 शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतिभागी शिक्षिकाओं ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए मेंहदी कोन के माध्यम से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां हाथों पर उकेर कर अपनी अपनी कार्य कुशलता व प्रस्तुतिकरण का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंण्डल द्वारा अरूणिमा राज मिश्रा (बाल निकुंज इण्टर कालेज, ब्वायज विंग) को प्रथम स्थान, प्रीति गुप्ता (बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी) को द्वितीय स्थान और प्रीति त्रिवेदी (बाल निकुंज इण्टर कालेज, गर्ल्स विंग) को उनके प्रदर्शन को आधार मानकर तृतीय स्थान दिया गया।

विजेता शिक्षिकाओं को कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल व कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और समस्त प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की। कार्यक्रम का आयोजन गर्ल्स विंग की प्रधानाचार्या भगवती भण्डारी व डे-बोर्डिंग की प्रधानाचार्या पूर्णिमा सिंह के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर बाल निकुंज इण्टर कालेज (ब्वायज विंग) की उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, इंचार्ज रीना पाण्डेय व इंचार्ज अंशू मिश्रा व गर्ल्स विंग की इंचार्ज अंजू निगम उपस्थित रहीं। सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई व शुभकामनायें दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ