Pages

शतरंज में बाल निकुंज के टीचर्स ने दिखाया दम

श्री शिवसहाय जी अन्तशार्खीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन  

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज के मुख्यालय बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा में समस्त शाखाओं के प्रतिभावान शतरंज अध्यापकों के मध्य श्री शिवसहाय जी अन्तशार्खीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शतरंज के प्रथम राउण्ड में अध्यापक आर.के. मौर्या (गर्ल्स विंग) बेलीगारद शाखा की अनामिका शर्मा के साथ, व्यावज विंग की अरूणिमा राज मिश्रा का पल्टन छावनी शाखा के साकेत अग्रवाल के साथ, गर्ल्स विंग की मंजरी यादव का पल्टन छावनी शाखा की आंचल यादव के साथ, बेलीगारद शाखा के श्याम जी त्रिपाठी का ब्वायज विंग रविन्द्र कुमार के साथ कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें आर.के. मौर्या, श्याम जी त्रिपाठी, आंचल यादव व साकेत अग्रवाल विजयी रहे। 

सेमीफाइनल में आर.के. मौर्या का पल्टन छावनी शाखा की आंचल यादव के साथ जबकि श्यामजी त्रिपाठी, बेलीगारद का पल्टन छावनी शाखा के साकेत अग्रवाल के साथ मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले के लिए श्यामजी त्रिपाठी व आर.के मौर्या ने विजयी होकर स्थान बनाया। शतरंज का फाइनल गेम बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी के कामर्स प्रवक्ता श्याम जी त्रिपाठी और बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग के फिजिक्स प्रवक्ता आर.के. मौर्या के मध्य हुआ। इस महासंग्राम का आरम्भ श्याम जी त्रिपाठी द्वारा सफेद मोहरों से किया गया इसमें तीन राउण्ड का गेम हुआ। प्रथम राउण्ड में श्याम जी त्रिपाठी विजयी रहे। जबकि बाद के दोनों राउण्ड में कड़ा मुकाबला करते आर.के मौर्या ने विजय प्राप्त कर श्री शिवसहाय जी शतरंज टूर्नामेण्ट के चैम्पियन का ताज अपने नाम कर लिया।

विजेता चैम्पियन शतरंज खिलाड़ी आर.के. मौर्या, गर्ल्स विंग और रनर श्याम जी त्रिपाठी, बेलीगारद शाखा को कालेज प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल एवं कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा ने पुरस्कार देकर व समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शतरंज के निर्णायक मण्डल के प्रमुख वीरेन्द्र कुमार ने रनर व विनर खिलाडि़यों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर घोषणा की। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ