Pages

सर्वश्रेष्ठ हरेला टोकरी को ‘‘शिव पार्वती सम्मान’’ से किया गया सम्मानित

पर्वतीय महापरिषद ने धूमधाम से मनाया ‘‘हरेला’’ लोकोत्सव

लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद के तत्वावधान में ‘‘हरेला पखवाड़ा’’ मनाया जा रहा है। हरेला उत्तराखण्ड का प्रकृति व पर्यावरण से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण त्यौहार है। पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने बताया कि शनिवार को महापरिषद भवन में शहर के विभिन्न भागों से पर्वतीय समाज के लोग हरेले की टोकरियों को लेकर महापरिषद भवन, गोमती नगर, पहुंचे। जहां पर सभी हरेले की टोकरियों में से सर्वश्रेष्ठ टोकरी का चयन किया गया। 

महापरिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चन्दोला, अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी व महासचिव महेन्द्र सिह रावत ने सर्वश्रेष्ठ टोकरी को ‘‘शिव पार्वती सम्मान’’ से सम्मानित किया गया। जिसमें नीता जोशी का हरेला सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। निर्णायक मण्डल में आकाशवाणी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर हरीश सनवाल एवं एनके उपाध्याय रहेे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से महापरिषद का उदेश्य जन-जन को, विशेष रूप से युवा पीढ़ी को इस पर्व से जोड़ना है।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। महेन्द्र पन्त रचित गीत ‘‘जी रैया जागि रैया, जुग-जुग बची रैया’’ को काफी सराहा गया। जिसमें पर्वतीय पारम्परिक वेशभूषा में महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। पर्वतीय महापरिषद के महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि हरेला लोकोत्सव में अनेकों प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

इसके अतिरिक्त इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कलाकारों द्वारा हरेला व पर्यावरण गीत भी प्रस्तुत किए गए जिसका संचालन महेन्द्र पन्त ने किया। सांस्कृतिक सचिव गोविन्द सिंह बोरा, सह-सांस्कृतिक सचिव ख्याली सिंह कड़ाकोटी, नीता जोशी, सरोज खुल्बे, दीप्ति जोशी, बीना रावत, सीमा भट्ट, बिमला बोरा, ज्ञान पन्त, केसी पन्त, केएन पाठक, केएस रावत, रमेश उपाध्याय, हेमंत सिंह गड़िया, केएस बोरा, उमराव सिंह बिष्ट, माया रावत आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ