Pages

भाषा विश्वविद्यालय : ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य व शिक्षा के प्रति किया जागरूक

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला के निर्देशन में  विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा ग्रामीण महिलाओं हेतु सामाजिक संपर्क एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के सदस्यों और शिक्षकों द्वारा ग्राम अल्लू नगर डिगुरिया में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्य - विशेषकर एनिमिया एवं स्वास्थ्यवर्धक खान-पान के बारे में  शिक्षकों द्वारा विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं उनके कद और वज़न का मापन कर उनका डाइट चार्ट भी बनाया गया। 

इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष प्रो. तनवीर खदीजा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की  प्रभारी, डॉ. रुचिता सुजय चौधरी,  गृह विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ. प्रियंका सूर्यवंशी, शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य, डॉ. रामदास, अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. हारून रशीद, पत्रकारिता विभाग के सैयद काज़िम रिज़वी एवं तकनीकी सहायक मोहसीन हैदर के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ