Pages

भाषा विश्वविद्यालय : आयोजित किया "सामाजिक संपर्क और जागरूकता कार्यक्रम"

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में शनिवार को ग्राम डिगुरिया में "सामाजिक संपर्क और जागरूकता कार्यक्रम" आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गांव की महिलाओं के  दैनिक जीवन की समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया एवं उन्हें रोज़गार संबंधी योजनाओं, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. नलिनी मिश्रा (समन्वयक, महिला अध्ययन केंद्र), डॉ. नीरज शुक्ला (समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना) और डॉ. बुशरा अलवेरा (केयरटेकर ऑफिसर, एनसीसी) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विवेक कुमार सिंह, एनसीसी कैडेट शिवानी यादव एवं समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स का विशेष योगदान रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ