Pages

यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए लखनऊ मेट्रो ने की ये पहल

लखनऊ मेट्रो को मिला वॉव टैक्सी का साथ, लखनऊवासियों को मिलेगी बेहतर और सस्ती कनेक्टिविटी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने लखनऊ वासियों के दैनिक आवागमन एवं मेट्रो स्टेशनों से शहर की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए वॉव टैक्सी से हाथ मिलाया है। इसका मकसद यात्रियों को बेहद सुविधाजनक, तेज़ एवं किफायती यात्रा मुहैया कराना है। लखनऊ मेट्रो के साथ आधिकारिक साझेदारी के प्रतीक वॉव टैक्सी कियॉस्क का उद्घाटन मंगलवार को सुशील कुमार (निदेशक, परिचालन, यूपीएमआरसी) ने भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर किया। इस दौरान यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों और यात्रियों के साथ वॉव टैक्सी टीम भी उपस्थित रही।  

मेट्रो यात्रियों को गंतव्य के आखिरी मील तक पहुंचाने की दिशा में यूपीएमआरसी ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वॉव टैक्सी के साथ करार किया है। लखनऊ मेट्रो के यात्री अब मेट्रो स्टेशनों से वॉव टैक्सी बुक करके प्रत्येक यात्रा पर 20 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। यूपी मेट्रो के साथ हुए इस समझौते के तहत वॉव टैक्सी लखनऊ मेट्रो के 6 महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशनों हज़रतगंज, सीसीएस एयरपोर्ट, चारबाग़, आलगबाग़ बस स्टैण्ड, भूतनाथ और विश्वविद्यालय पर अपने कियॉस्क लगाएगी।

वॉव टैक्सी देश के सभी महानगरों में सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे रही है। अन्य टैक्सी बुकिंग ऐप्स की तुलना में यह 15-20 प्रतिशत तक सस्ती है। लखनऊ मेट्रो के साथ हुए इस करार से अब यात्री आसानी से मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने या मेट्रो स्टेशन से अपने गंतव्य तक जाने के लिए किफायती और सुरक्षित वॉव टैक्सी बुक कर यात्रा कर सकेंगे। इससे शहर के अंदर आखिरी मील तक सुगमतापूर्वक यात्रा संभव हो सकेगी। इसके अलावा लखनऊ मेट्रो के साथ इस विशेष साझेदारी में, मेट्रो यात्रियों के लिए कई और फायदे भी हैं।

सुशील कुमार (निदेशक, परिचालन, यूपीएमआरसी) ने इस अवसर पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि, “शहरवासियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए वॉव टैक्सी का यूपी मेट्रो के साथ जुड़ना एक महत्वपूर्ण क़दम है। यात्री मेट्रो स्टेशन तक आने के लिए और मेट्रो स्टेशनों से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वॉव टैक्सी ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे मेट्रो से यात्रा और भी सुरक्षित व आरामदेह हो जाएगी। यूपीएमआरसी और वॉव टैक्सी के बीच की इस साझेदारी से मेट्रो यात्रियों की गतिशीलता में और भी वृद्धि होगी। मुझे उम्मीद है कि लोग इस सुविधा का बेहतरीन इस्तेमाल करेंगे।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ