Pages

ऑनलाइन हुई महर्षि महेश योगी इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता

लखनऊ। महर्षि ला स्कूल में शनिवार को महर्षि महेश योगी इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन महर्षि यूनिवर्सिटी के चांसलर अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा महर्षि लॉ स्कूल को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में सम्मिलित महर्षि यूनिवर्सिटी के एडवाइजर बीओजी प्रो. भीमसेन सिंह ने लॉ स्कूल व विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और मार्गदर्शन किया। 

कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. भानु प्रताप सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कानून के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक मूट कोर्ट की भूमिका पर महत्व को बताया और ऐसे प्रोग्राम करते रहने की लिए उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, टीम 004 श्रद्धा, पारुल पाल, आयुषी रैतानि, द्वितीय स्थान टीम 001 ईशा बलूनी, विवेक यादव, अनिकेत बेस्ट मूटर हिमांशु त्रिपाठी, बेस्ट मेमोरियल टीम 005, बेस्ट रिसर्चर कुणाल ठाकुर का अवॉर्ड दिया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. केबी अस्थाना (डीन महर्षि लाॅ स्कूल) के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद हुआ। इस अवसर पर राहुल भारद्वाज (एडवाइजर सदस्य बीओजी), प्रो. अजय प्रकाश, डीन एकेडमिकस एवं महर्षि लॉ स्कूल के फैकेल्टी मेंबर्स डॉ. अनु बहल मेहरा, अंतिमा महाजन, राखी त्यागी, गौरव धवन आदि मौजूद थे। हर्षित किरण, आशीष चौधरी, रिचा जयसवाल, अनिकेत, इशा, यश कत्याल विवेक, संजय चावरे, हिमांशी, जैस्मिन और राज का सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ