Pages

लाला लाजपतराय वार्ड में नगर मलेरिया इकाई ने चलाया विशेष अभियान

 क्षेत्र में हुआ एंटीलार्वा का छिड़काव

लखनऊ। संचारी रोगों की रोकथाम व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जुलाई से चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शनिवार को समापन हो गया। इसी क्रम में शनिवार को लाला लाजपतराय वार्ड में नगर मलेरिया इकाई द्वारा विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ एलडीए बोर्ड के सदस्य व पार्षद राघवराम तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केपी त्रिपाठी, नगर निगम जोन-"तीन" के जोनल अधिकारी राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ व टीमों को रवाना किया। 

इस दौरान उन्होंने लोगों से विशेष सावधानी बरतने, घर के आसपास सहित कूलरों, गमलों, टायरों व खाली बर्तनों में पानी एकत्र न होने देने, सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर पार्षद राघवराम तिवारी ने सभी से सावधानी बरतने व बुखार होने पर तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक को दिखाने और खून की जांच करवाने की भी सलाह दी।

एसीएमओ डा. केपी त्रिपाठी ने कहाकि मच्छरजनित बीमारियों की काफी हद तक रोकथाम हुई है। उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का भले ही समापन हो गया है लेकिन संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान निरन्तर जारी रहेगा। वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के साथ ही निरंतर एंटी लार्वा का छिड़काव व फांगिंग कराई जा रही है। अभियान के दौरान वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा की अगुवाई में टीम ने क्षेत्र में एंटीलार्वा का छिड़काव भी किया। 

वहीं समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया "एम्बेड" की टीम ने बटहा सबौली आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने घर-घर दस्तक देकर लोगों खासकर महिलाओं को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के तरीके बताए। एम्बेड के समन्वयक धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रुट प्लान के अनुसार मच्छरजनित बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए संवेदनशील बस्तियों में नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर चीफ सेनिट्र्री इंस्पेक्टर रूपेन्द्र भास्कर, एम्बेड के समन्वयक धर्मेंद्र त्रिपाठी, बीसीसीएफ शशि मिश्रा, विनोद कुमार, सुपरवाइजर राजकरन सिंह, अरुण मिश्रा, शैलेंद्र पांडेय, मो. अब्बास जैदी, सलीम अहमद फील्ड वर्कर प्रदीप त्रिपाठी, ओम प्रकाश, रामलाल, विजय प्रकाश, रमेश यादव, रमेश चंद्र, अनिल श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह सहित स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ