Pages

राविप जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने ऊर्जा मंत्री को सौंपा पत्र, की ये मांग

लखनऊ। राविप जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उप्र के केन्द्रीय अध्यक्ष इं. जीवी पटेल ने बताया कि संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा से मुलाक़ात कर विभाग के कार्य में आ रही परेशानियों और जूनियर इंजीनियर सँवर्ग की न्यायोचित माँगो के शीघ्र निराकरण हेतु ज्ञापन पत्र सौंपा। जूनियर इंजीनियर के विभागीय कार्यों में आ रही परेशानियों जैसे ईआरपी, झटपट एवं अन्य एप्प, जूनियर इंजीनियर की कमी, Night/ morning रेड के विशेष अभियानों में पर्याप्त सुरक्षा का अभाव और वेतन/ एसीपी सम्बंधी प्रकरण आदि पर माननीय मंत्री का ध्यानाकर्षण कराया गया। 

केन्द्रीय अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि कुछ सप्ताह पहले आपके द्वारा विद्युत उपकेंद्रो के टेक्निकल ऑडिट की बात कही गयी थी परन्तु इस पर कोई कार्य नही हुआ। अब संगठन ने तय किया है कि आप की अपेक्षा के अनुरूप प्रदेश के चुने हुए विद्युत उपकेंद्र का टेक्निकल ऑडिट संगठन अपनी ओर से कराएगा और शीघ्र ही उसकी रिपोर्ट आपको प्रेषित की जाएगी। जिससे बेहतर उपभोक्ता सेवा और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में आ रही वास्तविक कठिनाइयों को प्रबन्धन के सम्मुख रखा जा सके। 

केन्द्रीय महासचिव इं. जय प्रकाश ने बताया कि संगठन परस्पर संवाद द्वारा समस्याओं के निराकरण में विश्वास करता है और प्रबंधन को समय- समय पर अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करता रहा है। इसी क्रम में विगत दो दिनो के भीतर संगठन का प्रतिनिधि मण्डल आलोक सिन्हा (कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा), एम देवराज (अध्यक्ष समस्त ऊर्जा निगम), पंकज कुमार (एमडी यूपीपीसीएल) से मुलाक़ात कर सँवर्ग की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का अनुरोध किया गया। केन्द्रीय महासचिव ने बताया कि संगठन शीघ्र प्रदेश व्यापी सम्पर्क संवाद कार्यक्रम कर ऊर्जा क्षेत्र की आगामी चुनौतियों, उपभोक्ता सेवा और सँवर्गीय समस्याओं के सम्बंध में सदस्यों को जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री ने संगठन की माँगो और कार्य में आ रही परेशानियों के शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त करते हुए कहा कि जूनियर इंजीनियर मेहनत और ईमानदारी से कार्य करे। उपभोक्ता को अच्छी सेवा प्रदान करे, उनकी समस्या के निस्तारण हेतु सरकार संजीदा है। ऊर्जा मंत्री ने कहाकि कारपोरेशन की कार्य प्रणाली में काफ़ी सुधार हुआ लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना है। संगठन के प्रतिनिधि मण्डल में संगठन के संरक्षक इं. एसबी सिंह, केन्द्रीय अध्यक्ष इं. जीवी पटेल, केन्द्रीय महासचिव इं. जय प्रकाश, इं. रत्नदीप मौर्य, इं. विजेंदर कुमार, इं. दीपक शर्मा आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ