Pages

इस निजी विद्यालय के टीचर्स ने प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

लखनऊ। प्राइवेट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह एवं प्रदेश संयोजक शिशिर कुमार बाजपेई के निर्देश पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश पांडेय ने टीचर्स संग स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज एल्डिको शाखा में प्रदर्शन किया। सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कोरोना काल से लगभग आधा वेतन दिया जा रहा है और विगत 7 माह से तो बिल्कुल वेतन नहीं दिया गया। इनके द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि योजना का लाभ भी नहीं दिया गया और ना ही कर्मचारी राज्य बीमा योजना का लाभ दिया गया। 

उन्होंने बताया कि जब शिक्षकों ने वेतन एवं अन्य सुविधाओं की मांग की तो स्कूल प्रबंधक मोहन सिंह एवं उनके भाई बिट्टू ने गाली गलौज किया और कहा कि स्कूल से भाग जाओ वरना जान से मरवा देंगे। हम सभी शिक्षक इसकी सूचना थाना आशियाना को दी। चौकी प्रभारी ने हमें चौकी बुलाया और स्कूल प्रबंधक से फोन से बात की और वेतन देने के लिए कहा तो प्रबंधक ने चौकी प्रभारी को आश्वासन दिया कि आज वेतन दे दिया जाएगा। श्री पांडेय ने बताया कि यदि वेतन नहीं दिया गया तो हम सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ