Pages

खेलकूद के क्षेत्र में भी है रोजगार की अपार संभावनाएं

नव-अंशिका फ्री-ऑनलाइन कैरियर की 7वीं कड़ी में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की खेल प्रशिक्षिका स्वाति सिंह ने खेलकूद में कैरियर पर दी जरूरी टिप्स

लखनऊ। नव-अंशिका संस्था की ओर से कोरोना के संकटकाल में संचालित ऑनलाइन फ्री-कैरियर गाइडेंस सीरीज की 7वीं कड़ी में रविवार को एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की खेल प्रशिक्षिका स्वाति सिंह ने खेलकूद में कैरियर पर जरूरी टिप्स दी। उन्होंने बताया कि खेलकूद ऐसा कैरियर है जो रोजगार तो देता ही है साथ ही तंदुरुस्ती भी तोहफे में भेंट करता है। इससे खेल के क्षेत्र में ही नहीं हर क्षेत्र में व्यक्ति का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है और खेल भावना से जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। ऐसा खिलाड़ी जीवन के संकटों को चुनौती के रूप में स्वीकार कर आसानी से उन पर विजय हासिल कर लेता है। कैरियर के क्षेत्र में भी व्यक्ति खिलाड़ी के रूप में धन कमा सकता है वहीं कोच, खेल प्रबंधन, मॉडलिंग ही नहीं अब तो राजनीति तक क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।


स्वाति ने बताया कि ओलम्पिक की ही बात करें तो मैडल लाने पर ख्याति तो मिलेगी ही हर राज्य ने अपने खिलाड़ियों के लिए कुबेर के खजाने खोल दिये हैं। कैरियर के सम्बंध में उन्होंने बताया कि हर सरकारी विभाग में खेल कोटा होता है। एम.एस. धोनी जैसे न जाने कितने ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने खेल कोटे में सरकारी नौकरी पायी और बाद में अपनी प्रतिभा के बल पर वैश्विक ख्याति अर्जित की। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साल भर मैच और प्रतियोगिताएं होती रहती हैं। इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, खेलों का सामान तैयार करना, खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करना, उनके खानपान और स्वास्थ्य की देखभाल जैसे माइक्रो स्पेशलाइजेशन कैरियर भी विकसित हो गए हैं। खेल संवाददाता की मांग भी समाचार पत्रों से लेकर चैनल्स तक में रहती है। 

स्वाति ने बताया कि युवक-युवतियां ही नहीं अब तो विकलांग खिलाड़ियों तक के लिए भी पर्याप्त अवसर हैं। एक बार लोकप्रियता मिल गई तो विज्ञापनों में भी खूब काम मिलता है। रवि शास्त्री की तरह कमेंटेटर भी बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली की सालाना कमाई सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे फिल्मी सितारों से ज्यादा है। खिलाड़ियों के लिए राजनीति के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। स्वाति के अनुसार सचिन तेन्दुलकर को साल 2012 में राज्य सभा के सदस्य के रूप में नामित किया गया वहीं क्रिकेटर गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं।


नव-अंशिका फाउंडेशन संस्था की अध्यक्षा नीशू त्यागी ने बताया कि गूगल मीट पर हुए इस कार्यक्रम का प्रसारण facebook.com/nishu.tyagi.7792 पर भी शेयर किया गया। इस वृहद अभियान से जुड़ने के लिए फोन नम्बर 9335222238 पर संपर्क किया जा सकता है। पंजीकृत सदस्यों के लिए निजी ऑनलाइन सत्रों की भी सुविधा दी जा रही है। उन्हें ई-प्रमाण पत्र भी दिये जाएंगे। इस सत्र में नव-अंशिका फाउंडेशन की उपाध्यक्ष नीरा लोहानी, सचिव सतपाल, हेमलता, थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोशियेशन के सचिव डी. सिद्दीकी, बाल नृत्यांगना अंशिका त्यागी, अशोक मौर्य, तौकीर अहमद सहित अन्य शामिल हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ