Pages

उप्र राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू ऑनलाइन चैंपियनशिप 27 जुलाई को

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू ऑनलाइन चैंपियनशिप का आयोजन 27 जुलाई को किया जायेगा। उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन सचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि वर्चुअल कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में 37 जिलों के सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्गों के खिलाड़ी गूगल मीट ऐप के माध्यम से कलारीपट्टू की 5 प्रमुख प्रदर्शन विधाओं मेयपट्टू, चुवडू, हाई जंप किक, उर्मी, बॉडी (लाठी प्रदर्शन) में प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ियों की सुविधा हेतु वैकल्पिक तौर पर एक निर्धारित व्हाट्सएप ग्रुप का भी विकल्प प्रदान किया गया जिसमें ऑनलाइन न जुड़ सकने वाले खिलाड़ियों अपनी वीडियो रिकॉर्ड करके भेज सकेंगे। विजेता खिलाड़ी इंडियन कलारीपट्टू फेडरेशन द्वारा 7-8 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आगामी हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कलारी पयट्टू प्रदेश एसोसिएशन के सीईओ प्रवीण गर्ग ने बताया कि पिछले ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा था और प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को खेलो इंडिया योजना के तहत स्कॉलरशिप भी प्राप्त हुई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में भर्ती में निलंबित स्पोर्ट्स कोटा को तत्काल ही बहाल करने के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बड़ी उपलब्धि होग। उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि कलारीपट्टू खेल की उपलब्धि देखते हुए व सरकार द्वारा आत्मनिर्भर अभियान योजना अभियान के तहत मार्शल आर्ट क्षेत्र में भी स्वदेशी मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में भी जल्द ही मान्यता प्रदान की जानी चाहिए। जिससे कि खिलाड़ी और अधिक उत्साह के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें आत्म सुरक्षा के तौर पर भी स्वदेशी मार्शल आर्ट को बढ़ावा मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ