Pages

बाल निकुंज में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की समस्त शाखाओं में रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 08 बजे माँ सरस्वती के पूजन के उपरान्त कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने मोहिबुल्लापुर (ब्वायज विंग) में, भगवती भण्डारी (प्रधानाचार्या गर्ल्स विंग), पूर्णिमा सिंह (प्रधानाचार्या, डे-बोर्डिंग शाखा), रश्मि शुक्ला, (प्रधानाचार्या, पलटन छावनी शाखा) एवं कालेज कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा व प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला ने बेलीगारद शाखा में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया।

इस अवसर पर समस्त कालेज के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को नमन किया और वक्ताओं ने स्वतंत्रता प्राप्ति पर अपने विचार व्यक्त किये। कालेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमको अपने बच्चों के अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना का हमेशा संचार करते रहना होगा। जिससे भविष्य में उस राष्ट्र को उच्च श्रेणी, राष्ट्रभक्त नागरिक मिलेंगे। 

उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्र हैं परन्तु हमें दूसरों की स्वतंत्रता का भी सम्मान करना होगा। हमें चेन्नई का उदाहरण नहीं भूलना चाहिए जहां पर भूजल समाप्त हो गया है। हमें जल, पेड़-पौधे, जंगल एवं पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन पर विशेष ध्यान आकृष्ट करने की आवश्यकता है। विकास के दौड़ में पृथ्वी पर आज केवल कंकरीट का जाल नहीं बिछाना है बल्कि हमें भूजल व पेड़ पौधों के संरक्षण व संवर्धन के लिए तत्पर रहते हुए सदैव कार्य करते रहना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ