Pages

बाल निकुंज : मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में उमड़ी भीड़

लखनऊ। कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच वैक्सीनेशन से कोई वंचित न रह जाये इसके लिए वृहद वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों मेगा वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 147 केंद्रों पर बने 348 बूथों पर वैक्सीनेशन किया गया। 

इसी क्रम में मड़ियांव में स्थित बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग शाखा में भी मंगलवार को प्रातः 10 बजे से मेगा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा व कालेज के एमडी एच.एन. जायसवाल ने किया। कैम्प में काफी भीड़ उमड़ी और लोगों में वैक्सीनेशन के लिए उत्साह दिखा। जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। कैम्प लगभग 500 लाभार्थियों को वैक्सीनेट किया गया। जिसमें विद्यालय के टीचर्स, स्टाफ व अभिभावक भी शामिल थे। कैम्प के संचालन में उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, कालेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। 

कैम्प के नोडल अधिकारी और कॉलेज के एमडी एचएन जायसवाल ने क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा से विद्यालय की सभी शाखाओं में वैक्सीनेशन कैम्प लगवाने व अधिक स्लॉट दिलाने का अनुरोध किया। जिससे वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को बिना किसी असुविधा के इसका लाभ मिल सके। जिसपर विधायक डा. नीरज बोरा ने विद्यालय प्रशासन के पहल की सराहना करते हुए जल्द ही कैम्प लगवाने का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ