Pages

बाल निकुंज : छात्र-छात्राओं के स्वागत में दिखी भारतीय परंपरा की झलक

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की समस्त शाखाओं में सोमवार को 5 माह बाद कोविड-19 की दूसरी लहर के उपरांत विद्यालय खुलने पर कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं का विद्यालय के सभी प्रवेश द्वारों पर सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 का पालन करते हुए भारतीय परम्परा के अनुसार थाल सजाकर आरती और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बच्चों में पुनः आफलाइन पढ़ाई प्रारम्भ होने पर अति उत्साह देखा गया।

छात्र-छात्रायें अपने भविष्य के लिए काफी आशान्वित देखे गये। काफी दिनों बाद एक-दूसरे को देखकर छात्र-छात्रायें अत्यन्त प्रसन्न हुए। सोशल डिस्टैंसिंग, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग को पार करते हुए बच्चे कक्षा में अपनी सीट पर पहुंचे तो उनके अन्दर एक विशेष प्रकार की उत्साह का संचार हुआ। सभी शिक्षकों ने अपने समयानुसार बच्चों को कक्षा में स्मार्ट क्लास व प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान किया। 

छात्र-छात्रायें, शिक्षक-शिक्षिकायें व समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी एक नए जोश के साथ अपने कार्यों को सम्पादित करते देखे गये। कालेज की प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल ने बच्चों को पुनः ऑफलाइन सत्र शुरू होने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को पूरी क्षमता के साथ अपनी पढ़ाई को पूर्ण करने की आदत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ