Pages

बाल निकुंज : एमडी ने स्टूडेंस को वितरित की निःशुल्क किताबें

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज लखनऊ द्वारा शिक्षा की अलख जगाने के साथ ही गरीबों को शिक्षित करने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। जिससे समाज का हर वर्ग शिक्षित हो और शिक्षा से कोई वंचित न रहे। विद्यालय के संस्थापक व अपने पिता स्व. शिवसहाय जायसवाल की मुहिम को आगे बढ़ाने व सपनों को पूरा करने के लिए उनके पुत्र व विद्यालय के एमडी हृदय नारायण जायसवाल जोर शोर से जुटे हैं। 

इसी क्रम में 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रविवार को बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कॉलेजेस लखनऊ के एमडी हृदय नारायण जयसवाल ने जनपद अमेठी स्थित अपने पैतृक ग्राम बहोरापुर में संचालित बाबा रामनाथ इण्टर कालेज में दिवंगत शिवसहाय जयसवाल की स्मृति में विद्यार्थियों को उनके कोर्स की किताबें निःशुल्क वितरित की। किताबें पाकर स्टूडेंस अत्यंत हर्षित हुए। 

एमडी हृदय नारायण जयसवाल ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, पेड़–पौधों और पानी के संरक्षण की आदत को विकसित करने की आवश्यकता को समझाया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कश्यप ने किया। इस अवसर पर बाबा रामनाथ इण्टर कालेज के प्रबंधक रामराज जयसवाल, सदस्य शिव हर्ष सिंह व जगदीश सिंह के साथ लखनऊ के मशहूर कैटर्स राजू काजू, अंग्रेजी के प्रवक्ता अरविंद दीक्षित व ग्रामीणों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ