Pages

बाल निकुंज : चित्रकला के माध्यम से स्टूडेंट्स ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश

लखनऊ। बाल निकुंज इण्टर कॉलेज मोहिबुल्लापुर शाखा में गुरुवार को कोविड-19 के दुष्प्रभाव से बचाव व सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान विषय पर ऑनलाइन निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने कोविड-19 प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए निबंध एवं चित्रकला के माध्यम से जनमानस में जागरूकता लाने हेतु सजग प्रहरी के रूप में उत्तम प्रदर्शन कर सबको अभिभूत किया। बच्चों द्वारा चार्ट पेपर पर बनाये गये विभिन्न चित्रों को अपने व्हाट्सअप, फेसबुक, टिव्टर पर भेजकर लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभायी। इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 के शुभम को प्रथम, कक्षा 7 के प्रियांशु को द्वितीय व कक्षा 8 के प्रियांशु सिंह को तृतीय स्थान मिला। इन विजेताओं को प्रधानाचार्य, इंचार्जेज व कक्षाध्यापकों द्वारा उनके घरों पर जाकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ