Pages

शिक्षण संस्थानों व बैंक कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए लगेंगे कैंप, जानिए क्यों

कोविड के खिलाफ बचाव का सबसे बड़ा हथियार टीकाकरण ही है - जिलाधिकारी

वैक्सिनेशन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी 40000 वैक्सिनेशन प्रतिदिन का लक्ष्य किया निर्धारित। छोटा इमामबाड़ा में फिर से शुरू किया जाएगा वैक्सिनेशन। कालीचरण कॉलेज में शुरू कराया जाएगा टीकाकरण शिविर। बैंक कर्मियों और उनके परिवारजनों के वैक्सिनेशन के लिए मुख्य ब्रांचों में, मध्यांचल विधुत वितरण निगम के कर्मचारियों व उनके परिवारजनों कर टीकाकरण के लिए मुख्यालय में लगाया जाएगा वैक्सिनेशन कैम्प। शहर के 10 बड़े स्कूलों के कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए दिनवार व लखनऊ यूनिवर्सिटी सहित अन्य विश्वविद्यालय में लगाए जाएंगे विशेष कैम्प। 

 


लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्मार्ट सिटी स्थित सभागार में वैक्सिनेशन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड के खिलाफ बचाव का सबसे बड़ा हथियार वैक्सिनेशन ही है। इस महामारी को समाप्त करने के लिए हमे सम्पूर्ण जनपद को जल्द से जल्द वैक्सिनेटेड करना है। घर घर, गांव गांव, हर गली मोहल्ला में टीकाकरण के सम्बंध में जागरूकता फैलाई जाए और  टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जाए। 

ज़िलाधिकारी ने बताया कि हमे वैक्सिनेशन की गति को और बढ़ाना है। अपर जिलाधिकारी पूर्वी द्वारा बताया गया कि जनपद के कुछ क्षेत्रों में वैक्सिनेशन बहुत कम गति से हो रहा है। जिसके लिए ज़िलाधिकारी उक्त क्षेत्रों में विशेष कैम्प के द्वारा टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। 

वैक्सिनेशन की गति को और बढ़ाने के उद्देश्य से छोटा इमामबाड़ा में फिर से टीकाकरण शुरू किया जाए। ताकि उक्त घनी आबादी वाले क्षेत्र में सभी लोगो को टीकाकरण कराया जा सके। बैंक कर्मियों और उनके परिवारजनों का टीकाकरण कराने कर उद्देश्य से जनपद की मुख्य ब्रांच में टीकाकरण शिविर लगवाने के निर्देश दिए गए। मध्यांचल विधुत वितरण निगम के कर्मचारियों और उनके परिजनों के टीकाकरण कराने के लिये मुख्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा जहा जनपद के समस्त विधुत कर्मचारी अपना और अपने परिवार का टीकाकरण करा सकेंगे। 

बताया गया कि खरगापुर, गोमतीनगर विस्तार के अपार्टमेंट्स, इंद्रानगर स्थित पटेल नगर, मलेसियमऊ, अमराई, अलीगंज, अबरार नगर, फ़ौज़उल्लागंज व दाऊद नगर आदि में क्षेत्रों में वैक्सिनेशन बहुत धीमी गति से चल रहा है। जिसके लिए ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों में विशेष कैम्प लगवाते हुए टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही गोमती नगर विस्तार स्थित अपार्टमेंट्स के लिए समस्त RWA सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके अपार्टमेंट्स में टीकाकरण शिविर लगवाना सुनिश्चित किया जाए। ज़िलाधिकारी ने बताया कि बालागंज, दुबग्गा, ठाकुरगंज व बरावन कला आदि क्षेत्रों में वैक्सिनेशन कराने के उद्देश्य से कालीचरण कालेज में वैक्सिनेशन शिविर लगवाने के निर्देश दिए गए। 

बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों व उनके परिजनों व 18 वर्ष से अधिक आयु वाले छात्र एवं छात्राओ के टीकाकरण के उद्देश्य से जनपद के 10 बड़े स्कूलों की मेन ब्रांच में दिवस वार टीकाकरण शिविर और लखनऊ विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्विद्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन कराने के निर्देश दिए। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ