Pages

राधाकृष्ण का रूप धारण किये बच्चों ने मोहा मन

लखनऊ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शाश्वत सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्लब ने ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किये। शाश्वत क्लब के सचिव सुमित भौमिक ने बताया कि विगत 3 दिनों से सरगम शाश्वत एवं बाल शाश्वत के माध्यम से जन्माष्टमी के पावन उपलक्ष्य में कई तरह के ऑनलाइन कार्यक्रम करवाये जा रहे हैं। जिसमें काफी बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां दी। इरा मजूमदार, स्नेहा भौमिक एवं आयुष शुक्ला कार्यक्रम का संचालन किया।

शाश्वत क्लब के शशांक शुक्ला ने बताया कि बच्चों द्वारा पोस्टर मेकिंग, फैंसी ड्रैस, डांस एवं गाने के रूप में प्रस्तुतियां दी गई। भूमिका दत्ता, आरना बैनर्जी, अपूर्व राठौर एवं दृष्टि घोष राधा रानी बनी थी, इसके अलावा तनिष्ठ भौमिक, कृष्णा मजूमदार, अर्जुन मजूमदार, श्री उपाध्याय, राज वर्मा एवं अथर्व सक्सेना कान्हा बने थे। विधि आर्य, दृष्टि घोष एवं अथर्व सक्सेना ने जन्माष्टमी के ऊपर पोस्टर मेकिंग भी की थी। बाल शाश्वत में भी बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कोई राधा रानी बनके आई और कोई कृष्ण जी बनके आये। सभी बच्चों को संस्था की तरफ से उनकी प्रस्तुतियों के लिए सर्टिफिकेट दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ