Pages

डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के छात्र आदित्य ने जीता सिल्वर मेडल

लखनऊ। टोक्‍यो में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रचा और पदक हासिल किया। वहीं इसका उत्साह राजधानी के युवा खिलाडिय़ों में दिख रहा है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जिसमें बाल निकुंज स्कूल्स & कॉलेजेज के स्टूडेंट्स भी शामिल है। कॉलेज के मेधावी न सिर्फ बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट सूची में नाम दर्ज कराकर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रौशन कर रहे हैं बल्कि खेल में भी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। 

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा के छात्र आदित्य मिश्रा ने मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया और ऊंची कूद के फाइनल में द्वितीय स्थान अर्जित कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल, प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला और कालेज कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा सहित सभी टीचर्स ने आदित्य मिश्रा को बधाई देते हुए उसकी उपलब्धि के लिए प्रशंसा के साथ ही गेम टीचर विकास यादव व मंजरी यादव की प्रशंसा की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पहले दिन 9 अगस्त को हुए अण्डर 14 जनपद स्तरीय 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के कक्षा 8 की छात्रा अर्चिता शुक्ला ने प्रथम व कक्षा 9 की छात्रा आयशा मिश्रा ने तृतीय स्थान अर्जित कर फाइनल में जगह बनाई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ