Pages

क्या आपके इलाके में हो रही है दूषित जलापूर्ति, इस नंबर पर करें शिकायत

लखनऊ। सीवरयुक्त दूषित पेयजल आपूर्ति से राजधानी में हुई दो मौतों और काफी संख्या में लोगों के बीमार होने की घटना को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद नगर निगम व जलकल विभाग हरकत में आया है। महापौर संयुक्ता भाटिया ने बालू अड्डा पर फैले डायरिया को मद्देनजर रखते हुए पूरे लखनऊ में व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार शाम नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाकर समस्त व्यवस्थाए ठीक कराने के लिए निर्देशित किया। 

पूरे शहर में होगी पीने के पानी की जाँच

महापौर संयुक्ता भाटिया ने महाप्रबंधक जलकल को शहर में हर स्थान पर पीने के पानी की जाँच कर रिपोर्ट उनके कैम्प आफिस भेजने के लिए निर्देशित किया। साथ ही दूषित पानी पाए जाने पर तत्काल टैंकरों के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए भी कहा। महापौर ने कहा कि नगर निगम के पास पर्याप्त मात्रा में पेयजल के लिए टैंकर उपलब्ध है जिसे उपयोग में लाकर शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही समस्या का निस्तारण तत्पर्यता से किया जाए।

स्वेज कंपनी और जलकल विभाग की बनाई जाएगी समिति

सीवर सफाई हेतु शहर में व्यवस्था देख रही प्राइवेट कंपनी स्वेज इंडिया और जलकल में समन्वय की कमी को दूर करने के लिए जलकल और स्वेज के अधिकारियों की समिति बनाए जाने के निर्देश महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा दिये गए। ज्ञात हो कि कई जगह पर समन्वय की कमी से कार्यों में दिक्कत आयी थी। 

नालो और नालियों से गुजर रही पानी के पाइपलाइनों को बदलने के निर्देश

नगर अभियंता जैदी ने महापौर को बताया कि कई ऐसे स्थान है जहाँ नालो और नालियों के बीच मे पेयजल की पाइपलाइने गुजर रही है। जिससे पेयजल में संक्रमण का खतरा लगातार बना रहता है। इसके साथ ही कई वर्षों पुरानी पड़ी हुई पाइपलाइनों की लाईफ लाइन भी समाप्त हो रही है। जिसपर महापौर ने ऐसे सभी पाइपलाइनों की जांच कर उन्हें रेड, येलो और ग्रीन कैटेगरी में विभाजित कर रेड कैटेगरी की पाइपलाइनों को चरणबद्ध तरीके से बदलने का निर्देश दिए। साथ ही नालो और नालियों से गुजर रही पीने के पाइपलाइनों को भी हटाने के निर्देश दिए। 

गंदे पानी की शिकायत पर बनाये कंट्रोल रूम, गैंग लगा रिपेयर कराये टूटी पाईपलाइन, महापौर ने दिये फीडबैक सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश

महापौर संयुक्ता भाटिया ने महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया कि शहर में आ रही दूषित पानी को शिकायत के लिए अलग से एक फ़ोन नंबर जारी कर कंट्रोल रूम बनाये। जिसमे आयी हुई शिकायतो का फीडबैक स्वयं ले, साथ ही शहर भर में लीक हो रही पेयजल की पाइपलाइनों के लिए हर जोन में एक अलग से गैंग बनाकर उन्हें समान उपलब्ध कराए। जिससे पाइपलाइनों के टूटने और लीकेज की शिकायत तत्काल ठीक कराई जा सके। टूटी पाइपलाइनों की शिकायत 24 घण्टे के अन्दर निस्तारित होनी चाहिए। प्रतिदिन शिकायतो का फीडबैक स्वयं आपके द्वारा लिया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट मुझे भेजी जाए। मैं भी रैंडम आधार पर जनता की शिकायतों का फीडबैक लुंगी। दूषित जलापूर्ति की शिकायत नही आनी चाहिए। उसपर तत्काल कर्यवाही करें। महापौर के निर्देश पर महाप्रबंधक जलकल द्वारा बताया गया कि कही भी दूषित पानी की समस्या आये तो 6390260100  पर तुरंत शिकायत दर्ज कराए।

साफ की जाएंगी सभी समरसेविल और पानी की टंकी

गंदगी को ही इन रोगों का पर्याय बताते हुए महापौर ने मुख्य अभियंता नगर निगम और महाप्रबंधक जलकल को शहर में लगी सभी पानी की टंकियों की सफाई और समरसेविल की टंकियों की सफाई तत्काल कराने के लिए निर्देशित किया। महापौर ने बताया कि शहर अधिकांश जनता इन्ही टंकियों से पानी पीती है। जिसे साफ करना जरूरी है। इनकी सफाई कराते समय पानी का टैंकर जनता को उपलब्ध कराया जाए, जिससे पीने के पानी की समस्या का सामना  जनता को न करने पड़ा। पानी की टंकियों में पानी को शुद्ध करने के लिए जो भी आवश्यक दवाई हो वह डाली जाए।

समस्त जोनल अधिकारियों को कड़ा संदेश, 2 घंटे से ज्यादा कूडाघरो में न रहे कूडा, कूडा उठाने के बाद डाले चूना

शहर भर में खुले पड़े कूडाघरो में 2 घंटे के अंदर कूडा उठवाने के लिए महापौर ने समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया। महापौर ने कहा कि कूडाघरो में कूड़ा उठाने के बाद चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। महापौर ने कहा कि समस्त नालियों में सड़कों पर भी एक बार चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए, जिससे जनता को डायरियों और अन्य रोगों से बचाव किया जा सके। 

नगर स्वास्थ्य अधिकारियो को हॉट स्थानों को चिन्हित कर अन्य केमिकल छिड़काव के निर्देश

महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसे गंभीर स्थल जहाँ विगत वर्षों में डायरिया और अन्य बीमारी ज्यादा फैलती है वहाँ स्थानों का चयन कर अभियान चलाकर केमिकल आदि का छिड़काव कराया जाए, जिससे जनता को बीमारियों से बचाया जा सके। समस्त शहर में प्रतिदिन फोगिंग आदि कराया जाए। विगत वर्ष फैजुल्लागंज और खदरा में बीमारी फैली थी। महापौर ने कहा कि बालू अड्डे में जिसकी भी लापरवाही रही है, उनकी जांच जल्दी पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे आगे की कर्यवाही की जा सके। इस तरह की लापरवाही पर जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी। ऐसे कृत्यों पर लीपापोती बिल्कुल न की जाए।इसकी पुनरावित्ति शहर में न हो, इसके लिए उचित व्यवस्था बनाए। जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हम सबका दायित्व है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ