Pages

विधायक डा. नीरज बोरा व पार्षदों ने वितरित किया निःशुल्क खाद्यान्न व बैग

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उप्र में अन्न उत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना महोत्सव के तहत पूरे प्रदेश में गरीबों को अन्न वितरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना महोत्सव के तहत गुरुवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भी उचित दर की सभी दुकानों पर उत्सव जैसा माहौल दिखा। मड़ियांव गांव जानकीपुरम में स्थित दिव्यता पैलेस में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

5 उचित दर विक्रेताओं की ओर से आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा संग भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुना। जिसके पश्चात विधायक डा. नीरज बोरा ने मड़ियांव इलाके के उचित दर विक्रेता दिनेश शुक्ला, देवेंद्र मिश्रा सोनी सिंह, अनिल यादव, नारेन की दुकान से सम्बद्ध कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न एवं बैग वितरित किया। 

लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक डा. नीरज बोरा ने कहाकि भाजपा सरकार जहां एक तरफ कोरोना महामारी को नियंत्रण करने के लिए पूरी तरह कोशिश कर रही है। वहीं किसी गरीब के घर कोई भूखा न रहने पाए इसकी भी चिंता कर रही है। केंद्र सरकार इसी समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्ड धारकों को निःशुल्क गेहूं व चावल प्रति यूनिट पांच किलो दे रही है। वहीं यूपी सरकार भी निःशुल्क राशन दे रही है। इस मौके पर हसनगंज के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संतोष कुमार सिंह के अलावा वीरेन्द्र तिवारी, कार्तिकेय राय, भाजपा उत्तर मंडल-5 के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, नगर कार्यकारिणी सदस्य सतीश वर्मा, मंडल महामंत्री संजय तिवारी, वार्ड अध्यक्ष राजीव मेहरोत्रा सहित काफी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे। 

अन्न महोत्सव के मौके पर खाद्य क्षेत्र हसनगंज के प्रत्येक उचित दर विक्रेताओं ने अपनी अपनी दुकानों को सजाया एवं टेलिविजन के माध्यम से कार्डधारकों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सम्बोधन सुनाया। नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य व भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड की पार्षद रुपाली गुप्ता सेक्टर-"जे" अलीगंज में स्थित उचित दर विक्रेता कमलेश त्रिपाठी की दुकान पर मौजूद रहीं। जहां उन्होंने स्थानीय निवासियों व लाभार्थियों संग पीएम के संबोधन को सुना और कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न व बैग वितरित किया। 

एलडीए बोर्ड के सदस्य व लाला लाजपतराय वार्ड के पार्षद राघवराम तिवारी कुर्सी रोड पर स्थित उचित दर विक्रेता अशोक रावत की दुकान पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने भी पीएम का सम्बोधन सुनने के बाद लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न व बैग वितरित किया। 

जबकि भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के भाजपा वार्ड अध्यक्ष अतुल मिश्रा ने अक्षय मिश्रा व भाजयुमो के मंडल मंत्री धनराज मिश्रा संग पल्टन छावनी में स्थित उचित दर विक्रेता रामसुरेश सिंह की दुकान पर लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न, बैग वितरित किया।

बोले पीएम, बहुत विशेष व महत्वपूर्ण बन गयी है 5 अगस्त की तारीख

लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि आप सभी से बात करके बहुत संतोष हो रहा है। संतोष इस बात का, कि दिल्ली से अन्न का जो एक-एक दाना भेजा गया, वो हर लाभार्थी की थाली तक पहुंच रहा है। पहले की सरकारों के समय उत्तर प्रदेश में गरीब के अनाज की जो लूट हो जाती थी उसके लिए अब वो रास्ता नहीं बचा है। यूपी में जिस तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लागू किया जा रहा है, वो नए उत्तर प्रदेश की पहचान को और मजबूत करती है। मुझे आप से बात करकर के बहुत अच्छा लगा, और जिस हिम्मत के साथ आप बोल रहे थे, जिस विश्वास के साथ बोल रहे थे और सच्चाई, आपके हर शब्द में सचचाई निकलती थी। उससे मुझे इतना संतोष मिला। आप लोगों के लिए काम करने के लिए मेरा उत्साह आज बढ़ गया है। 

पीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी हैं, कर्मयोगी भी हैं। ऐसे हमारे योगी आदित्यनाथ, यूपी सरकार के हमारे सभी मंत्रिगण, संसद में मेरे सभी सहयोगी, सभी सांसद विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष और विशाल संख्या में उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में आज इकटठे हुए मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, अगस्त का ये महीना भारत के इतिहास में उपलब्धियां लेकर आया है। ऐसा लग रहा है कि भारत की विजय की शुरूआत हो चुकी है। इसमें भी आज की ये 5 अगस्त की तारीख बहुत विशेष व बहुत महत्वपूर्ण बन गयी है। इतिहास इसको सालों तक दर्ज करेगा। ये 5 अगस्त ही है, जब 2 साल पहले देश ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को और सशक्त किया था। करीब – करीब सात दशक के बाद दो साल पहले 5 अगस्त को ही, आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था। यही 5 अगस्त है जब पिछले साल कोटि-कोटि भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा। आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। आज 5 अगस्त की तारीख, फिर एक बार हम सभी के लिए, उत्साह और उमंग लेकर आई है। आज ही, ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर से स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है। करीब 4 दशक के बाद ये स्वर्णिम पल आया है। जो हॉकी हमारी राष्ट्रीय पहचान रही है। आज हमारे युवाओं ने उस गौरव को पुन: हासिल करने की तरफ बहुत बड़ा देश को तोहफा दिया है। ये भी संयोग है, कि आज ही यूपी के 15 करोड़ लोगों के लिए इतना पुण्य आयोजन हो रहा है। मेरे गरीब परिवार के भाइयों – बहनों को, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को, अनाज तो करीब - करीब एक साल से ज्यादा समय से मुफ्त में मिल रहा है। लेकिन मुझे उसमे शरीक होकर के इस पुण्य कार्यक्रम में आकर के आप सबके दर्शन करने का आज मुझे अवसर मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ